योगी सेना ( 2 Augest 2018 दिल्ली ); आने वाले 2019 के चुनावो मे योगी सेना की अहम भूमिका रहेगी ! आज ये बात योगी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अमित चावला जी ने योगी सेना के कार्यकर्ताओ को सम्बोदीत करते हुए कही ! उन्होने क़हा की भारत मे एकेला ऐशा गैरराजनीतिक हिन्दू संगठन है जिसके पास 30 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता है और योगी सेना का हर कार्यकर्ता 100 वोटो पर असर डालने की हिम्मत रखता है ! जिसे लगभग भारत के एक तिहाई हिस्से को योगी सेना प्रभावित कर सकती है ! चावला ने साफ क़हा की संगठन रजनीति से बहुत दूर है पर हर हिन्दू कार्यकर्ता का साथ तन मन और धन के साथ खड़ा है ! उन्होने क़हा योगी सेना के अन्तराष्ट्रीय अध्य़क्ष श्री कुलदीप हिन्दू जी की छवि से पुरी दुनिया के लोग प्रभवित है जिसकी वजह से आज पुरी दुनिया के हिन्दू और हिन्दू शुभचिंतकों का ध्यान अब योगी सेना पर है ! भारत के सभी 724 जिलों मे संगठन है
जहा ना भाजपा है और ना कॉँग्रेस वहा भी योगी सेना है !
उन्होने क़हा की श्री मुकेश नाथ सिन्हा जी (राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रभारी ) की अध्यक्षता मे पूरे भारत मे सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसके माद्यम से 30 लाख से 3 करोड़ कार्यकर्ताओ को संगठन मे जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान पूरे भारत मे चल रहा है !
सदस्यता लेने के लिए काल करे या व्हाट्सएप करे +91-7900009179.